राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिये जिले से 25 लाड़ली लक्ष्मी बेटियां हुईं रवाना

राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिये जिले से 25 लाड़ली लक्ष्मी बेटियां हुईं रवाना
कलेक्टर ने सुसज्जित बस को दिखाई हरी झंडी
Indiyatvmptak – सतना 01 नवंबर 2022/मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर पूरे सप्ताह 1 से 7 नवंबर तक पूरे प्रदेश में स्थापना दिवस महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 2 नवंबर को रविंद्र भवन भोपाल में अपरान्ह 2ः30 बजे राज्य स्तरीय कार्यक्रम से लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 का शुभारंभ करेंगे। राज्य स्तरीय समारोह में भाग लेने सभी जिलों से लाडली लक्ष्मी बेटियां भोपाल पहुंच रही हैं। सतना जिले से 25 लाडली लक्ष्मी बेटियां ऑफिशियल्स स्टाफ के साथ सुसज्जित बस में बैठकर बाल संरक्षण कार्यालय धवारी से भोपाल के लिए रवाना हुई हैं। कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने इस मौके पर लाडली बेटियों के बीच पहुंचकर उनकी कुशलक्षेम पूछी और उन्होंने बेटियों को सुखमय यात्रा के साथ मध्यप्रदेश दिवस की शुभकामनाएं दी। कलेक्टर श्री वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर बस को भोपाल के लिए रवाना किया। राज्य स्तरीय समारोह में भाग लेने सतना जिले से सोहावल परियोजना की 5, अमरपाटन से 5, उचेहरा से 4, चित्रकूट से 3, नागौद से 3, रामनगर से एक और रामपुर बघेलान परियोजना से 4 लाडली लक्ष्मी बेटियां भोपाल रवाना हुई हैं। इन बालिकाओं के साथ परियोजना अधिकारी नागौद नम्रता शुक्ला, पर्यवेक्षक रचना मिश्रा, लता सिंह, सुधा सिंह, एएनएम सुनीता प्रजापति, महिला आरक्षक ललिता सिंह और अंकिता सिंह भी बस से रवाना हुईं। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी सौरभ सिंह, परियोजना अधिकारी अरुणेश तिवारी, पुनीत शर्मा, अभय द्विवेदी, विद्याचरण तिवारी, बाल संरक्षण अधिकारी अमर सिंह और सहायक संचालक श्याम किशोर द्विवेदी भी उपस्थित रहे।