सड़क निर्माण कार्य के तहत विद्युत लाईन के पोल लगाने में ठेकेदार की मनमानी आई सामने
रामाराम सोलंकी बागोड़ा संवाददाता
मामला बागोड़ा का बताया जा रहा है सायला से गुड़ामालानी सड़क चौड़ीकरण व डामणिकरण सड़क का निर्माण कार्य विभिन्न योजनाओं में पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा ठेकेदार के मारपत हो रहा है ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार द्वारा निर्धारित सड़क सीमा से अनियमितता बरतकर गरीब परिवारों के साथ अन्याय किया जा रहा है
हालाकि सड़क के दोनो किनारों पर पूर्व में खड़ी वर्षो पुरानी बिजली लाईन को सिप्ट करने मे ठेकेदार की मनमानी करते हुए सड़क के किनारे दबंग लोगों की दुकानों को बचाने के लिए बिजली लाईन को घुमाकर दर्जी समाज पीपाजी महाराज मंदिर और गरीब परिवार के घरों को बरबाद करने की साजिश की जा रही है।
ग्रामीणों ने ज्ञापन सौप कर बताया की सिणधरी चौराहे के पास दरजाराम पुत्र कलाराम जाति मेघवाल का आवासीय मकान के बीचो बीच बिजली लाईन का पिलर लगाया गया है उक्त जांच कर सड़क के केंद्र बिंदु से माप कर सड़क के दोनो किनारों पर विद्युत लाइन के पोल लगाए जाए